कोर्ट मेें हाईवोल्टेज ड्रामा: कोर्ट में लव मैरिज की तैयारी कर रहा था युवक,पार्षद अपनी टीम के साथ जा पहुंचा,उठाकर कोतवाली ले आया

शिवपुरी। आज जिला न्यायालय में उस समय हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जब एक युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ कोर्ट में शादी करने की तैयारी में था। इस मामले की सूचना पर पार्षद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा और युवक को अपने साथ कोतवाली ले गया। जहां अब कोतवाली पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार वीरेन्द्र जोशी पुत्र भगवान जोशी उम्र 30 साल निवासी करौदी यूपी के तालवेहट से एक नाबालिग किशोरी को भगाकर अपने साथ शिवपुरी ले आया। जहां युवक उसे कोर्ट लेकर गया और शिवपुरी कोर्ट में उक्त युवती के साथ शादी करने की तैयारी में था। इस मामले की सूचना पार्षद को मिल गई ओर वह मौके पर जा पहुंचे। जहां उन्होंने युवक को फिल्मी स्टाईल में पकडा और अपने साथ कोतवाली ले आए।
बताया जा रहा है कि वीरेन्द्र जोशी निवासी ठकुरपुरा रक्षबंधन पर ठकुरपुरा निवासी जितेन्द्र जाटव को अपने साथ गाडी पर क्लीनर के रूप में लेकर गया था। वह वापस नहीं लौटा। वार्ड क्रमांक 39 की पार्षद कृष्णा जाटव कि पति वीरेंद्र जाटव ने बताया कि जितेन्द्र जाटव मेरा चचेरा भाई है जब वह घर लौट कर नहीं आया तो मैने वीरेंद्र जोशी को फोन लगाया तो उसने मुझे एक नंबर दिया जिस पर मैंने फोन लगाया आवाज और बोलचाल के लिहाज से वह महाराष्ट्र का लग रहा था।
पार्षद पति ने बताया कि आज ठकुरपुरा के एक लडके ने फोन करके उसे बताया कि ड्राइवर वीरेन्द्र जोशी कोर्ट में खडा है और किसी लडकी के साथ शादी करने के फिराक मे है। इस सूचना पर जितेन्द्र की मां और भाई के साथ कोर्ट में पहुंचे और इसको पकडकर कोतवाली ले लाए अब पुलिस उससे पूछताछ करेंगी। बताया जा रहा है कि जिस युवती से वीरेन्द्र शादी करने की तैयारी में था वह भी नाबालिग है।