दहेज में पांच लाख नहीं दिए तो पति अतुल जैन ने अपनी पत्नि आरती को मारपीट कर घर से भगाया

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पोहरी की एक बेटी को दहेज में 5 लाख रूपए नहीं देने पर दहेजलोभी पति ने उसे घर से भगा दिया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना पोहरी में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताणना का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पोहरी के सोनीपुरा गांव में रहने बाली आरती जैन पत्नि अतुल जैन की शादी 10 फरवरी 2022 को हिंदू रीतिरिवाज के साथ सम्पन्न हुई थी। शादी के दो माह बात ही पति पत्नि पर 5 लाख रूपए दहेज में लाने का दवाब बनाने लगा। पति आर्थिक तंगी का बहाना बनाकर उसे प्रताणित करने लगा। जब पीडिता ने उससे कहा कि उसके परिजन पहले से की शादी के कर्जे मेें डूबे हुए है। ऐसी हालात में वह उसे पैसे नहीं दे सकते।
पीडित ने इस मामले में देवर और ससुर से भी कहा कि वह पैसे नहीं ला सकती। जिसके चलते देवर ने भी उसे धमकाते हुए कहा कि पैसे तो देने ही होगे। यह पूरी घटना पीडिता ने अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने कहा कि वह पैसे तो नहीं दे सकते वह बापस आ जाए। उसके बाद पीडिता के भाई संतोष जैन कोलारस पहुंचे और उसे बापस ले गए।
पीडित आरती जैन ने बताया कि मैंने 2 जनवरी को पोहरी थाना प्रभारी से पति और ससुरालियों से मामला निपटाने की गुजारिश की थी। पुलिस ने दोनों के बीच मामला सुलटवा भी दिया था परंतु पति ने घर आकर मेरे साथ जमकर मारपीट कर दी और वापिस अपने घर कोलारस चला गया। 5 नवंबर को फिर एक बार मैंने अपने पति से फोन पर बात की थी परंतु पति पैसों की बात को लेकर अड़ा हुआ था।
पति का कहना था कि जब तक वह पांच लाख रुपए लेकर नहीं आएगी तब तक वह उसे अपने घर में जगह नहीं देगा इसी के चलते मैंने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। पोहरी थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर ससुरालियों पर दहेज एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है