बाईक से ससुराल से लौट रहे संजय कुशवाह को ट्रेक्टर ने उडाया, मौत

नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के गणेशखेडा के पास से आ रही है। जहां एक एक्सीडेंट में घायल युवक की आज उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे नाजुक हालात में जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया था। जहां ग्वालियर में युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार नरवर थाने में मृतक संजय कुशवाह के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जनवरी की शाम साढ़े 6 बजे मेरा लड़का संजय कुशवाह अपनी ससुराल गणेशखेडा से वापिस घर लौटकर आ रहा था। सिंध नदी पुल नरवर मगरौनी रोड़ पर मगरौनी की तरफ से आ रहे सोनालिका ट्रेक्टर के चालक ने उसकी मोटरसायकल में टक्कर मार दी।

जिससे संजय घायल होकर जमीन पर गिर गया, उसे एम्बुलेंस से अस्पताल रवाना किया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मृतक के पिता ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें पवन कुशवाह से लगी कि तुम्हारे लड़के का एक्सीडेंट हो गया है। हम तुम्हारे लड़के को 108 एम्बुलेंस से नरवर अस्पताल ले जा रहे हैं। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 279, 337 और 304ए का मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *