थीम रोड पर उडती धूल बनी परेशानी का सबब,धोने के कुछ देर बाद भी हालात जस के तस,नपा ने की स्वीपिंग मशीन की मांग

शिवपुरी। यशोधरा राजे सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्टर थीम रोड पर अब धूल लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती हुई नजर आ रही है। नगर पालिका इस रोड पर धूल से मुक्ति के लिए रोड को धुलाती है। परंतु कुछ देर बाद हालात जस के तस हो जाते है। थीम रोड की धूल खत्म करने के लिए स्वीपिंग मशीन की जरूरत है। इसके लिए पीआईसी में प्रस्ताव पास हो चुका है। नगर पालिका शिवपुरी ने नगरीय प्रशासन एवं आवास विकास विभाग आयुक्त भोपाल के सामने स्वीपिंग मशीन की मां रखी है।

देश भर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो गईं हैं। नगर पालिका शिवपुरी पहले ज्यादा अंक लाकर रैंकिंग सुधारने की कवायद पर काम करने जा रही है। थीम रोड बनने से शहर की सुंदरता में पहले से ज्यादा निखार आया है, लेकिन नगर पालिका के सामने अब धूल खत्म करने की चुनौती है। नगर पालिका के थीम रोड के कारण अंक बढ़ना तय है। धूल और खत्म हो जाए तो सड़क पूरी तरह साफ सुथरी दिखने लगेगी।

पीआईसी प्रस्ताव पर नगरीय निकाय एवं आवास विकास विभाग से मांग रखी। आयुक्त ने विधिवत आवेदन बनाकर लाने को कहा है। सीएमओ अगले सप्ताह भोपाल में स्वीपिंग मशीन की मांग रखेंगे। बता दें कि थीम रोड की पानी से कई बार धुलाई की जा चुकी है, फिर भी धूल खत्म नहीं हो पा रही है। मशीन खरीदने पैसे नहीं तो रोड की सफाई का ठेका देगी नपा: थीम रोड व अन्य मुख्य सड़कों की धूल खत्म करने नगरीय प्रशासन यदि नगर पालिका शिवपुरी को मशीन खरीदने राशि जारी करता है तो स्थाई समाधान हो जाएगा। मशीन खरीदने राशि नहीं मिलने की स्थिति में नगर पालिका टेंडर जारी कर सफाई का ठेका देगी। सड़कों से धूल हटने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

इनका कहना है
पीआईसी में स्वीपिंग मशीन का प्रस्ताव पास किया है। मशीन खरीदने बजट मिलता है तो अच्छा रहेगा। टेंडर लगाकर किराए से सड़कों की धूल हटवाएंगे। आयुक्त से मुलाकात हुई थी, अगले सप्ताह प्रस्ताव बनाकर भोपाल बुलाया है। थीम रोड की वजह से हमारे अंक इस बार बढ़ेंगे।
केशव सिंह सगर, सीएमओ, नगर पालिका शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *