हमले में घायल पूर्व पार्षद गंगू राठौर ग्वालियर रैफर,11 आरोपीयों पर हत्या के प्रयास सहित बलबा की धाराओ में FIR

शिवपुरी। बीते रोज देहात थाना क्षेत्र के झांसी फोरलेन हाईवे पर स्थिति तमन्ना होटल पर 300 रूपए उधार लेने को लेकर होटल संचालक पर हुए हमले में घायल पूर्व पार्षद अशोक राठौर उर्फ गंगू राठौर और उसके एक साथी की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सको ने उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित बलबा की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार इस हमले में घायल धर्मेंद्र राठौर पुत्र शंकरलाल राठौर उम्र 38 साल ने देहात थाना पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वह दोपहर अपने होटल तमन्ना पर अपने पिता शंकरलाल राठौर,पूर्व पार्षद और बडे भाई अशोक उर्फ गंगू राठौर,कर्मचारी सोनू धाकड ,इरफान खान और आकाश गोस्वामी के साथ बैठा था। तभी आरोपी रंजीत गुर्जर आया और 300 रूपए का सामान उधार नहीं देने को लेकर वह गालीगलौच करने लगा।

जिसपर पीडित ने उसे उधार देने के इंकार कर दिया। जिसके चलते वह बापिस चला गया। कुछ देर बाद वह अपने साथियों दिनेश गुर्जर, छोटू गुर्जर, नीलम गुर्जर कल्ला गुर्जर, राजेश गुर्जर रामवरन गुर्जर रंजीत के चाचा का लड़का, रंजीत का भाई पहलवान गुर्जर फौजी गुर्जर 25 से 30 के साथ बापिस लौटा और आकर होटल पर हमला बोल दिया। आरोपीयों ने होटल पर तोडफोड करते हुए उसकी स्कार्पियों की तोडफोड कर दी।

यह पूरी घटना होटल पर लगे सीसीटीव्ही में भी कैद हो गई है। जिसके चलते पुलिस ने सीसीटीव्ही के आधार पर 11 नामदर्ज आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307, 323, 294, 506,427,14, 148, 149 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस हादसे में घायल अशोक राठौर उर्फ गंगू राठौर और धर्मेन्द्र राठौर को ग्वालियर रैफर कर दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *