सतनवाडा पर भैरवदास आश्रम पर सीमेंट के मिक्चर से बने मालपुए, लाखों श्रृद्धालु पहुंचे,कांग्रेस नेता गुड्डू भैया ने लिया आर्शीवाद

शिवपुरी। शहर से सटे सतनवाडा पर श्री भैरवदास आश्रम पर कल श्री मद भागवत पुराण के समापन के बाद यहां भण्डारे का आयोजन किया। यहां कल लाखों की संख्या में पहुंचे श्रृद्धालुओं ने प्रसादी प्राप्त की। यहां मालपुओं के लिए आटा तैयार करने के लिए सीमेंन्ट का मसाला बनाने बाले मिस्चर का उपयोग किया गया। जिससे जल्द से जल्द मालपुए बन सके।
इसी के चलते पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सतनबाडा में श्री भैरवदास जी महाराज के आश्रम पर विगत 2 जनवरी से साप्ताहिक भागवत कथा का अयोजन किया जा रहा था आज भागवत कथा समापन के अवसर पर प्रसादी भंडारे में किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह तोमर गुड्डू भैया अपने साथियों के साथ पहुंचे और प्रसादी ग्रहण की ।
गुड्डू भैया द्वारा आश्रम पर उपस्थित संत महात्माओं को शॉल और माला भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया । भंडारे में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को टीम गुड्डू भैया द्वारा नववर्ष 2023 की शुभकामनाए वाले लगभग चार हज़ार कैलेंडर भी बांटे गए। भैरवदास जी महाराज आश्रम पर ऐसा कार्यक्रम हर साल होता हैं , क्षेत्र के लोगों की भावनाएं इस आश्रम से जुड़ी हुई हैं इसीलिए श्रद्धालू बड़ चढ़कर यहां सेवा भाव से आते हैं और हर संभव सेवा करते हैं ,इसी क्रम में राघवेन्द्र सिंह तोमर गुड्डू भैया द्वारा भी इस कार्यक्रम में सेवा भाव से 51 घी की टीन की सेवा की गईं ।
