उधारी के पैसे न देने पडे,इ​सलिए अपना मोबाईल बहन को देकर गायब हो गया 20 साल का युवक,बापिस लौट आया

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के एडवारा गांव से आ रही है। जहां आज एक युवक अपने घर से दुकान की कहकर गया और गायब हो गया। इस मामले की शिकायत पीडित युवक के परिजनों ने पुलिस थाना इंदार में की। जहां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश की। परंतु अब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है कि उक्त युवक बापिस लौट आया है वह कर्जे के चलते घर से भाग गया था।

जानकारी के अनुसार करतार यादव पुत्र विक्रम यादव उम्र 20 साल अपने घर में दो बहनों का इकलौता भाई है। वह खतौरा में झंडी बाले महाराज की दुकान पर काम करता था। बीते रोज वह अपने घर से दुकान के लिए निकला। उसके बाद उसे रास्ते में बहन मिल गई। युवक बहन को अपना मोबाईल देकर भाग गया। उसके बाद घर नहीं लौटा तो परिजनों ने दुकान पर संपर्क किया। परंतु दुकानदार ने कहा कि वह दुकान पर तो आया था पर सामान लेने की कहकर निकला और लौटा नही।

जिसके चलते परिजनोंं ने इस मामले की शिकायत इंदार थाने में की। जहां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ​युवक की तलाश शुरू की। आज परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि उक्त युवक ट्रक में बैठकर कही चला गया था। उसे कोई पैसे को लेने के लिए दबाव बना रहा था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया और अब वह अपने मन से बापिस लौट आया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *