DPO संजीव गुप्ता की माताजी का दुखद निधन,सुबह 9:30 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा

शिवपुरी। अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पूर्व जिला अभियोजन अधिकारी शिवपुरी वर्तमान पद स्थापना सतना संजीव गुप्ता जी की माता जी श्रीमति शीला गुप्ता पत्नि डॉ एचपी गुप्ता उम्र 76 साल का निधन आज शाम को हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 9:30 बजे निज निवास एम एम अस्पताल के सामने से निकलेगी।
Advertisement