पिटाई का बदला लेने के लिए मारी थी धेरिया ने बच्चू को गोली ,गिरफ्तार

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के भटनावर चौकी क्षेत्र के टपरपुरा गांव से आ रही है। जहां बीते दिनों युवक को गोली मारने के आरोप में आज पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त युवक ने इस घटना को अंजाम मारपीट का बदला लेने के लिए शराब पिलाकर दिया है। इस मामले में पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा है।

जानकारी के अनुसार बीते दिनों जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के टपरपुरा गांव में शराब पार्टी के लिए बच्चू आदिवासी पुत्र बाबू आदिवासी उम्र 40 साल को गांव ही आरोपी धेरिया मोगिया ने पार्टी के बाद गोली मार दी थी। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था। जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया है कि आरोपी ने इस घटना को अंजाम पिटाई का बदला लेने के लिए दिया था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *