पूर्व पार्षद गंगू राठौर के तमन्ना होटल पर गुर्जरों ने बोला हमला, जमकर मारपीट, स्कार्पियों के कांच तोडे, होटल पर तोडफोड

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर स्थिति तमन्ना होटल पर आज सामान देने को लेकर होटल संचालक और गुर्जरों में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ गया कि एकजुट होकर आए गुर्जरों ने होटल पर हमला बोलते हुए जमकर तोडफोड करते हुए मारपीट कर दी। इस मारपीट में होटल संचालक पूर्व पार्षद गंगू राठौर उर्फ अशोक राठौर सहित उसके स्टाफ की जमकर मारपीट की है। इस हमले में होटल संचालक के 4 साथी घायल हुए है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार झांसी रोड फोरलाईन पर पूर्व पार्षद अशोक राठौर उर्फ गंगू राठौर का तमन्ना होटल है। आज सुबह होटल के नौकर से उधार सामान देने को लेकर मझेरा निवासी रंजीत गुर्जर का सामान लेने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते रंजीत वहां स्टाफ के साथ गालीगलौच कर वह वहां से चला गया। उसके बाद रंजीत अपने साथियों के साथ होटल पर आया और जमकर तोडफोड करते हुए होटल पर स्थिति मालिक सहित उसके कर्मचारीयों के साथ जमकर मारपीट कर दी।
इस हादसे में घायल हुए धर्मेन्द्र राठौर ने बताया वह और उसका भाई अशोक राठौर उर्फ गंगू पूर्व पार्षद और पिता शंकर लाल राठौर,देवेन्द्र होटल के बाहर बैठे थे। तभी अचानक से बोलेरो गाडी और मोटरसाइकिल से मझेरा का रहने वाला रंजीत गुर्जर, राजेश,फौजी सहित 2 दर्जन लोग होटल पर आए और अचानक लट्ट तलबारों से वहां मौजूद स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे। जो भी इस मारपीट में बचाने आया आरोपीयों ने उसी की जमकर कुटाई कर दी।
इतना ही नहीं आरोपीयों ने पूर्व पार्षद गंगू राठौर सहित उसके पिता के साथ साथ होटल के स्टाफ की जमकर मारपीट की। जब वह भागे तो आरोपीयों ने वहां खडी पूर्व पार्षद की स्कार्पियों को भी तोडफोड करते हुए शीशा चकनाचूर कर दिया। इस हमले में होटल संचालक के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है।