शहर पर सर्दी का सितम जारी: घर के बाहर खडी गाडियों पर जमीं बर्फ की चादर, तापमान 4 डिग्री पर

शिवपुरी। बीते कुछ दिनों से शहर में कडाके की सर्दी का सितम जारी है। लगातार बढ रहे सर्दी के सितम ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लगातार तापमान में गिरावट हो रही है जिसके चलते तापमान रात्रि में 3 से 4 डिग्री पर जा पहुंच रहा है। दिन भर का न्यूनतम तापमान भी 21 डिग्री के लगभग रह रहा है। हालात यह हो गई है कि सुबह सुबह जब घर के बाहर लोग निकल रहे है तो खुले में खडी गाडियों पर बर्फ की चादर जमीं हुई दिखाई देने लगी है।
आमजन अलाव, सहित गर्म कपड़ों की मदद से सर्दी के सितम के साथ लड़ाई लड़ रहा है। वहीं जीव जंतुओं और आवारा मवेशियों के लिए कड़ाके की सर्दी जान लेने पर आमादा है। शिवपुरी नगर पालिका ने जगह जगह अलाव जलाकर लोगों को राहत देने का प्रयास किया है। लेकिन दिन के समय भले ही धूप निकल आती है परन्तु धूप के बाद भी शीत लहर के चलते लोगों को गलन महसूस हो रही है।
शहर के पुलिस पेट्रोल पंप के पीछे पुलिस लाइन में खुले में खड़ी कार पर वर्फ़ की चादर जम गई। इससे अदांजा लगाया जा सकता है कि रात का तापमान कितना नीचे गिर रहा है। ग्रामीण अंचल में भी फसलों पर बर्फ की पतली चादर दिखाई देने लगी है।
शिवपुरी जिले में कोहरे ने कोहराम जारी है शहरी क्षेत्र में विजिबिलिटी 50 मीटर की रह गई है परन्तु हाइवे पर घना कोहरा छाने लगता है इसके चलते हाईवे पर विजिबिलिटी 15 से 25 मीटर की ही सिमट कर रह जाती है। अंचल में कोहरे ने वाहनों की रफ्तार को धीमी कर दिया है।
चिकित्सक सहित कृषि वैज्ञानिक लगातार एडवाइजरी जारी कर रहे हैं चिकित्सकों का कहना है कि सर्दी के प्रभाव से बचाव के लिए गर्म कपड़ों से अपने बदन को ढक कर रखें साथ ही हो सके तो धूप निकलने के बाद ही घर से निकले। कृषि वैज्ञानिकों ने खेत में खड़ी फसलों को बचाने के लिए खेत के चारों तरफ धुंआ करने की सलाह दी है। जिससे पाले से फसलों को बचाया जा सके।