ढेवला के जंगल में लूट की तैयारी में था 5 बदमाशों का बंदूक धारी गिरोह, पब्लिक ने पकडकर पुलिस को सौंपा, पूर्व सरपंच के यहां थी डकैती की योजना

बैराड। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ढेवला गांव से आ रही है। जहां जंगल में ग्रामीणों को कुछ ​हथियारबंद बदमाश दिखाई दिए। जिससे गांव में दहशत फैल गई। इन बदमाशों को पब्लिक ने पकडकर पुलिस के हबाले कर दिया। अब इन बदमाशों को पकडने के बाद पुलिस ने इन आरोपीयों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त बदमाशों द्धारा पूर्व सरपंच के यहां डकैती की योजना बनाकर बारदात को अंजाम देने की फिराक थी।

जानकारी के अनुसार बीते रोज जंगल से लगे खेतों में काम कर रहे किसानों को 5 से 6 की संख्या अज्ञात बंदूकधारी लोग घूमते नजर आए किसानों ने इन्हें डकैत गिरोह समझा और खेतों से गांव की ओर दौड़ लगा दी। गांव में पहुंचकर किसानों ने जंगल में डकैतों के घूमने की सूचना ग्रामीणों को दी जिससे गांव में दहशत फैल गई।जंगल में डकैत गिरोह घूमने की खबर आसपास के गांवों में जंगल में आग की तरह चारों ओर फैल गई।

जिसके बाद पुलिस को जंगल में डकैत गिरोह घूमने की सूचना देकर कुछ ग्रामीणों ने लाइसेंसी बंदूकों के साथ जब जंगल से लगे खेतों में जाकर देखा तो पास के ही गांव के कुछ शिकारी जंगल में शिकार की तलाश में बंदूक लेकर घूमते नजर आए। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए शिकारियों को घेर कर मय बंदूक के पकड़ लिया।

बाद में मौके पर पहुंची गोवर्धन थाना पुलिस ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए शिकारियों और उनके कब्जे से बरामद एक टोपी मार बंदूक को जब्त कर अपने साथ ले गई। जंगल में बदमाशों की जगह शिकारी होने पर फिलहाल आसपास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। दरअसल ढेवला गांव के जंगल की सीमा पड़ोसी जिले श्योपुर से लगी हुई है जिस कारण यहां अक्सर पशु चोर गिरोह सक्रिय रहता है।

थाना प्रभारी रघुवीर सिंह धाकड ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि उक्त बदमाश ठेवला के पूर्व सरपंच राजाराम धाकड के यहां डकैती डालने की योजना बना रहे थे। जिन्हें हरीशंकर धाकड के कुआ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपीयों के कब्जे से एक टोपीदार बंदूक,मय बारूद एवं छर्रो के लोहे की सब्बल,दो लोहे की कुल्हाडी सरिया,मोबाईल बरामद कर आरोपीयो के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

बताया गया है कि पुलिस ने इस कार्यवाही में बदमाश बुद्धु सिंह पुत्र पूरन सिंह मोगिया उम्र 30 साल निवासी मरा थाना पहाडगढ जिला मुरैना,अनिल पुत्र मनीराम आदिवासी उम्र 22 साल निवासी ग्राम गोहरा, प्रहलाद पुत्र दोमू आदिवासी उम्र 37 साल निवासी ग्राम गोहरा,कोमल पुत्र विषम आदिवासी उम्र 20 साल निवासी ग्राम गोहरा,बलराम उर्फ भूरा पुत्र सुरेश आदिवासी उम्र 20 साल निवासी गोहरा को गिरफ्तार कर आरोपीयों खिलाफ धारा 399,400,402,भादवि 11 13 एमपीडेके एक्ट धारा 25 27 आम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *