सुरवाया क्षेत्र की गतवाया बीट में दिखा तेंदुआ,फॉरेस्ट की टीम ने आसपास के गांव में किया अलर्ट जारी

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के गतवाया बीट से आ रही है। जहां बीते रोज इस रेंज में तेंदुआ दिखने से हडकंप मच गया। इस मामले पर फोरेस्ट की टीम ने गांव में आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। इसे लेकर ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बन गया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज 6:30 बजे एक तेंदुआ फॉरेस्ट गार्ड अनुराग वसिष्ठ को नजर आया। चूंकि आसपास कई गांव है। इसके चलते फॉरेस्ट गार्ड अनुराग ने मामले की सूचना वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद फॉरेस्ट टीम ने आसपास के ग्रामीणों को अलर्ट किया। फॉरेस्ट टीम द्वारा तेंदुए पर नजर रखी जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *