जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने रात्री चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या

कोलारस। जनपद पंचायत कोलारस अंतर्गत शनिवार को रात्रि चौपाल मे प्रधानमंत्री आवास समय सीमा में पूर्ण हों इसके लिए अध्यक्ष जनपद पंचायत कोलारस भरत सिंह चौहान तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोलारस आफीसर सिंह गुर्जर द्वारा ग्राम पंचायत नेतवास में रात्रि चौपाल लगाकर हितग्राहियों को समझाइश दी।
इसके साथ ही उन्होने ग्रामीणों से कहा कि कि आप सभी पीएम आवास का निर्माण कार्य समय से पूर्ण करें। जिससे आपके बच्चों को आपके परिवार को पक्के घर में रहने का अवसर मिले तथा अन्य लोगों को भी आप सभी के लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद आवास का लक्ष्य मिले। इस अवसर पर बीसी आवास गोपाल पराशर, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित समस्त अमला रहा मौजूद रहे।
Advertisement