मां खेत पर गई 17 साल की युवती घर से फरार, 15 दिन बात दर्ज कराई शिकायत

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के दुल्हारा गांव से आ रही है। जहां एक 17 साल की किशोरी अपने घर से संदिग्घ परिस्थिति मे गायब हो गई। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने 15 दिन बाद पुलिस थाना बैराड में की। जहां बैराड पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार दुल्हारा गांव के एक युवक ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि वह बीते 20 दिसम्बर को वह बाहर नौकरी करने गया था। किशोरी की मां खेत पर गई थी। तभी उसके घर पर अकेली 17 साल 7 माह की बेटी संदिग्ध परिस्थति में घर से गायब हो गई। परिजन बीते 15 दिन से किशोरी की तलाश में जुटे रहे। परंतु कही कुछ पता नहीं चला। उसके बाद उन्होंने आज किशोरी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई।
Advertisement