बडी खबर: क्लीनिक में जा घुसा मनचला, नर्स को पकडकर करने लगा अश्लील हरकत, FIR

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के पिछोर कस्बे से आ रही है। जहां एक प्रायवेट क्लीनिक में काम करने बाली एक नर्स ने एक युवक पर क्लीनिक में घुसकर अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेडछाड सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
21 बर्षीय पीडिता ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि वह पिछोर में डॉ बृजेश शर्मा की क्लीनिक पर नर्स का काम करती है। पीडिता ने बताया कि दोपहर में लंच के समय डॉ सहाब लंच पर गए थे। वह अपने क्लीनिक पर मरीज को बोतल लगाने दूसरे कमरे में जा रही थी। तभी पीछे से आरोपी संजू राजपूत निवासी चमरौआ आ गया।
पीडिता ने बताया है कि आरोपी ने आते ही पीछे से उसे पकड लिया और उसके साथ गंदी हरकत करने लगा। जब पीडिता ने विरोध किया तो आरोपी ने युवती के साथ मारपीट करते हुए सिर में मार दी। जिससे वह घायल हो गई। युवती चिल्लाई तो वहां भीड एकत्रित होने लगी। जिसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। इस मामले में पिछोर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 454, 354, 323, 34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।