नाबालिग युवक से बिकवाई जा रही थी स्मैक,16 ग्राम स्मैक के साथ नाबालिग गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर दुवे नर्सरी के पास से आ रही है। जहां आज कोतवाली पुलिस ने 16 ग्राम स्मैक के साथ नाबालिग युवक को अभिरक्षा में लिया है। उक्त मासूम युवक से स्मैक बिकवाइ्र जा रही थी। अब यह स्मैक कौन विकवा रहा था यह पुलिस तलाश कर रही है।

कोतवाली टीआई अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि 6 जनवरी को रात्रि 11 बजे उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दुबे नर्सरी के पास फतेहपुर में एक बालक पीले रंग की जैकेट व काले रंग का पैंट पहने एक युवक स्मैक बेचने के मकसद से खडा है। इस मामले की सूचना पर अमित सिंह भदोरिया ने एसआई आदित्य प्रताप सिंह टीम के साथ मौके रबाना हुए।

जहां उन्हें मुखबिर के द्वारा बताई गई पहचान जैसा एक बालक मिला. पुलिस को देख बालक भागा, घेराबंदी कर जब बालक की चेकिंग की गई तो उसके पास से 16 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 1,60,000 मिली वहीं नाम और पता पूछने पर बालक ने शारदा कॉलोनी टोंगर रोड फतेहपुर शिवपुरी का निवासी होना बताया वहीं स्मैक जप्त कर नाबालिक बालक को अभिरक्षा में ले लिया है। अब यह युवक किसके कहने पर यह स्मैक बैच रहा था। यह पुलिस जांच कर रही है।

उक्त कार्रवाई में कोतवाली टीआई अमित सिंह भदौरिया, रीक्षक आदित्य प्रताप सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक कीलाल, प्रधान आरक्षक प्रमोद वर्मा, आरक्षक भूपेंद्र एवं सैनिक देवेंद्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *