महिला की शिकायत: मेरे पति के उसकी भाभी के साथ नाजायज संबंध है, दोनों के बीच अपेयर चल रहा है, मुझे घर से भगा दिया

शिवपुरी। आज शिवपुरी पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक 22 साल की युवती ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि उसके पति का उसकी भाभी के साथ अपेयर चल रहा है। जिसके चलते उसे मारपीट कर घर से भगा दिया है। इस मामले की शिकायत करने वह नरवर थाने भी पहुंची थी। परंतु वहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए रानी रजक पत्नी जगदीश निवासी ग्राम खदेड़ा नरवर ने बताया कि उसकी शादी 16 जून 2019 को जगदीश रजक के साथ हुई थी। शादी के महज 4 से 5 महीने बाद ही मेरी सास रामा और मेरे ससुर आशाराम व मेरा जेठ सोबरन और मेरा पति मुझसे कहने लगे की तू अपने घर जा पैसे लेकर आ, और मेरे साथ मारपीट कर घर से भगा दिया।

पीडिता रानी ने बताया है कि उसके पति जगदीश का उसकी जेठानी यानी की जगदीश की भाभी के साथ अपैयर है। यह बात उसे शादी के बाद पता चली। उसने पति को कई बार उसकी भाभी के साथ गलत स्थिति में भी देखा है। जब विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर से भगा दिया। पीडिता ने बताया है कि ससुराल जन उसपर दहेज में पैसे लाने का दबाब बना रहे है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *