9 माह पहले शादी हुई: दहेज में 1 लाख नहीं दिए तो ससुराल जनों ने जूली को घर से भगा दिया

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के डामरौन गांव से आ रही है। जहां एक विवाहिता को दहेज में 1 लाख रूपए नहीं देने पर ससुरालजनों ने उसे घर से निकाल दिया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने दिनारा थाने में की। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जूली पत्नि गोलू जाटव उम्र 22 साल निवासी डामरौनकला ने पुलिस थाना दिनारा में शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी शादी 9 माह पहले गोलू जाटव के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा। उसके कुछ दिनों बाद आरोपी पति गोलू,सास सुमन जाटव और ससुर विनोद जाटव उसे दहेज में 1 लाख रूपए लाने के लिए प्रताणित करने लगे। जब पीडिता ने दहेज लाने में असमर्थता दिखाई तो आरोपीयों ने उसे घर से निकाल दिया। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपीयों के खिलाफ दहेज उत्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
