6 माह पहले हुई थी शादी,रात के अंधेरे में जेवर लेकर भाग गई नई दुल्हन

शिवपुरी। खबर जिले के खोड चौकी क्षेत्र के दुल्हई गांव से आ रही है। जहां एक नवविवाहिता अपने मायके से ससुरालजनों ने जेबर लेकर फरार हो गई है। इस मामले की शिकायत महिला के पति ने पुलिस चौकी खोड में की। जहां पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार राजकुमारी पत्नि आशीष लोधी उम्र 20 साल निवासी गणेशखेडा की 6 माह पहले शादी दुल्हई के आशीष लोधी के साथ हुई थी। शादी के बाद युवती अपने मायके में गई। रात में वह अपने परिजनों को बिना बताए कही चली गई। पति ने बताया है कि महिला अपने साथ शादी के जेबर झुमकी सहित सोने चांदी का सामान लेकर गई है। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *