शिवपुरी में इस्कॉन के नए सेंटर का भव्य शुभारंभ 8 जनवरी को PS के पास होगा

शिवपुरी। इस्कॉन शिवपुरी के नए सेंटर का भव्य शुभाराम 8 जनवरी को दोपहर २ बजे होने वाला है। इसका पता पहली मंजिल, ट्रैक्टर शोरूम के ऊपर, प्रेम भवन, पी. एस होटल के सामने, ग्वालियर बायपास, शिवपुरी में होगा। कार्यक्रम में धमाकेदार कीर्तन, मधुर कथा बॉम्बे से आए वरिष्ट भक्त करेंगे एवं सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन प्रसादम रहेगा। ये निशुल्क रहेगा एवं सभी आमंत्रित हैं।

इस्कॉन अर्थात अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संग। इसका ज्ञान शास्त्रों में दिया गया उपदेश की हम सभी कृष्ण के अंश या दास है और या भूलने के कारण सारे दुख भोग रहें है। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे। यह महामंत्र कली संतरण उपनिषद एवं कई शास्त्रों में कलियुग के लिए खास दिया गया है। कृष्णभावनामृत एक विज्ञान है जिससे इस जीवन में एवं अगले जीवन में सुखी हो सकते है। पूरे विश्व में 700 से अधिक मंदिर है। विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर एवं इस्कॉन का हेड क्वार्टर 400 करोड़ में 2024 में मायापुर, पश्चिम बंगाल में बनेगा।

इस्कॉन शिवपुरी में पिछले 1.5 साल से हर रविवार भागवत एवं भगवद गीता पर कथा, कीर्तन एवं भोजन प्रसादम चल रहा है। पिछले दो दिन से रशिया से आए 9 ब्रह्मचारी भक्तो ने शिवपुरी में जगह जगह हरे कृष्ण महामंत्र का संकीर्तन किया। मध्यप्रदेश इस्कॉन के जोनल सेक्रेटरी महामन प्रभुजी, रीजनल सेक्रेटरी प्राणेश्वर प्रभु और इस्कॉन शिवपुरी के सेंटर अध्यक्ष निखिल नंदवानी प्रभुजी है। किसी भी तरह प्रश्न हेतु 7987377065 पर संपर्क करें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *