बालक छात्रावास में छात्र खुद बना रहे है खाना, 10 दिन से रसोईया नही आ रहा, कलेक्टर से शिकायत

शिवपुरी। आज शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के पास पहुंचे शिवपुरी के दर्पण कॉलोनी में स्थित अशासकीय अनुसूचित बालक छात्रावास में छात्र खुद खाना बना रहे है। इस मामले की शिकायत छात्रों ने कलेक्टर से करते हुए बताया है कि पिछले 10 दिनों से रसोईया हॉस्टल में नहीं आ रही है. जिसके चलते छात्र काफी परेशान हैं और उन्हें खुद खाना बनाना पड़ता है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
आज शिवपुरी कलेक्टर के पास एक दर्जन छात्र पहुंचे ने बताया कि वह अशासकीय अनुसूचित बालक छात्रावास में रहते है। यह दर्पण कॉलोनी में स्थित है और पिछले 10 दिनों से लगातार रसोईया खाना बनाने नहीं आ रहे हैं जिस वजह से बच्चों को पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है और उन्हें खुद ही खाना बनाना पढ़ रहा है आपको बता दें कि उन्होंने बताया कि रसोइयों में फूलवती रजक बसंती शाक्य हैं।
जो कि खाना बनाने नहीं आ रही है वहीं बच्चों को खुद खाना बनाना पड़ता है जिसके चलते बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते हैं. बच्चों ने बताया कि 4 साल से रसोईयों को वेतन नहीं मिला है। जिस कारण वह खाना बनाने नहीं आ रही हैं जब बच्चों ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि पूरा वेतन मिलेगा तभी आएंगे वरना नहीं आएंगे, बच्चों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उन्हें खाना लिए रसोईया की व्यवस्था की जाए जिससे बच्चे पर कर सकें।