माइक्रो फायनेंस लिमिटेड का वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम, मुख्य अतिथि नेहा यादव रही

शिवपुरी। माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अतिथि गण एवं अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों को फ्यूजन के माध्यम से सराहना करते हुए महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन के महत्व को समझाया इस कार्यक्रम में नाट्य रूपांतरण व वीडियो के द्वारा लोगों को वित्तीय प्रबंधक के विभिन्न तरीके जैसे बचत खर्चे सरकारी योजना के विषय में जागरूक किया गया।
लगभग 300 महिलाओं के कार्यक्रम मैं शामिल हुई एवम् बताई जानकारी का लाभ उठाया कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 संबंधित दिशा-निर्देश जैसे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सैनिटाइजर एवं मास्क का पालन सुनिश्चित किया गया अपनी जिम्मेदारियों को केवल वित्तीय लेनदेन तक सीमित नहीं रखा। बल्कि यह अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी कोऑपरेटिव रिस्पांसिबिलिटी (सी.एस.आर) के द्वारा अपना योगदान दे रही है।
इस मौके पर कंपनी के मयंक भटेले एस्टेट हेड, राज चौरसिया डीएम, रवि रजक ए एम, रघुवीर बीएम, सत्य देव दुबे बीएम बैराड़ ,शैलेंद्र सिंह यादव एबीएम बैराड़ समस्त स्टाफ गण मौजूद रहे फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से पंजीकृत एवं गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं पियुजन समाज की आर्थिक एवं सामाजिक रूप से वंचित वर्ग तथा दूर दराज के गांवों व कस्बों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोग को एवं महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान करती है जिससे मैं अपने व्यवसाय व्यापार कर सक्षम बन सके ऐसे कार्यक्रम निरंतर फ्यूजन कंपनी द्वारा आयोजित होती रहती है जिसमें निम्न स्तरीय महिलाएं जो अपने परिवार को छोटे-छोटे व्यापार कर सक्षम बना सके।