सहाब! मेरे पति को शक है कि मेरे अपने भाई के साथ अवैध संबंध है, यह बच्चे भी भाई के है,घर से भगा दिया

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास आई एक महिला ने अपने पति और ससुरालजनों पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि उसका पति उसके बच्चों को उसके भाई के होने का आरोप लगाकर मारपीट करते है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
जानकारी के अनुसार आज पुलिस अधीक्षक के पास आई एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है कि वह बडौदी की रहने बाली है। उसकी शादी 6 साल पहले मनपुरा के नरेन्द्र कुशवाह के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसे एक बेटा और बेटी हुए। शादी के बाद सास और पति उसे आए दिन प्रताणित करने लगे। महिला ने बताया है कि उसके पति नरेन्द्र कुशवाह ने उसे यह कहकर घर से निकाल दिया कि तेरा चरित्र खराब है। तेरे अपने ही बडे भाई के साथ अवैध संबंध है।
पीडिता ने बताया है कि उसके पति ने उसे यह कहकर घर से भगा दिया कि तूं चरित्रहीन है। और तेरे भाई से ही तेरे अवैध संबंध है। यह बेटी भी तेरे भाई की ही है। यह मेरी नहीं है। इसी बात को लेकर उसके साथ सास ने भी मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।