सिरसौद थाना क्षेत्र में पकडे गए लुटेरों ने स्वीकार किया कि उन्होंने बैराड क्षेत्र से 8 भैंसे भी चुराई थी, चोरी का मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां कए लूट के मामले में पकडे गए लुटेरों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपीयों ने बैराड थाना क्षेत्र से भैंस चोरी की बारदात को स्वीकार किया है। इस मामले में पुलिस ने चारों चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
विदित हो कि 22-23- नबंवर 2022 को रात्रि के समय वहां बंधी 8 भैंसे गायब हो गई थी। जिसकी शिकायत भैंस मालिक प्रहलाद सैन ने थाने में की। यहां पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर भैंसों की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि सिरसौद पुलिस ने लूट के चार आरोपी कल्ला उर्फ रामनरेश पुत्र गब्बर सिंह गुर्जर निवासी अमोई थाना पहाडगढ जिला मुरैना एवं मुलायम यादव उर्फ सडे पुत्र लाखन यादव उम्र 26 साल निवासी खुर्का थाना गसवानी जिला श्योपुर और मेघसिंह यादव व बनिया बघेल को गिरफ्तार किया है।
जिस पर बैराड़ पुलिस ने सिरसौद पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों से पूछताछ की तो कल्ला यादव और मुलायम यादव ने भैंस चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने उन दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत कायमी कर ली और मामले में विवेचना प्रारंभ की।
