ठंड से बचने के लिए छत पर चढकर बुजुर्ग तोड रहा था लकडियां, फैर फिसला और नीचे गिरा,मौत

शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के काली माता मंदिर के पास रहने वाले एक बुजुर्ग कड़कड़ाती सर्दी से राहत पाने के लिए लकडिय़ां तोड़ते वक्त छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुजुर्ग ने बीती रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार कड़ाके की ठंड से बचने के लिए किशन लाल पुत्र चौखरिया शाक्य उम्र 80 साल बीती शाम अपने मकान के पास लगे पीपल के पेड़ पर लगी सूखी लकड़ी को तोडऩे के लिए छत पर गया हुआ था। जिससे उन लकडिय़ों का उपयोग वह सर्दी भगाने के लिए अलाव जलाने में करता । लेकिन इससे पहले उसका पैर लकडिय़ां तोड़ते वक्त फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर छत से नीचे आ गिरा।

बुजुर्ग को परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई मृतक के परिजनों ने पुलिस को बयान दर्ज कराए हैं कि वह उनके पिता का पीएम नहीं करवाना चाहते हैं। पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *