चोर का नया अंदाज: चोरी करने घर में घुसा,गुटखा भी खाया,डांस भी किया, बही खाता लेपटॉप और कैश लेकर भागा,CCTV में कैद

शिवपुरी। आज हम आपकी मुलाकात एक ऐसे चोर से कराने जा रहे है। जिसका अंदाज सामने आया है। ​जहां एक चोर दुकान का शटर तोडकर दुकान में घुसा और अंदर जाकर पहले डांस किया। उसके बाद चोर ने गुटका खाया और उसके बाद लैपटॉप और कैश लेकर भाग जाता है। यह चोर के डांस करने वाला वीडियो सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार खनिंयाधाना थाना क्षेत्र में सोमी जैन उम्र 32 साल टाइल्स की दुकान चलाते हैं। सोमी ने 3 जनवरी को खनियाधाना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान से चोर लैपटॉप सहित कैश चुरा कर ले गए हैं। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे और DVR भी तोड़ दिए। लैपटॉप और कैश के अलावा चोर अपने साथ बहीखाते भी लेकर गए हैं।

दुकान के मालिक सोमी जैन ने बताया था कि चोरों ने दुकान में लगे कैमरे और डीवीआर तोड़ दिए थे। पुलिस ने डीवीआर रिपेयर कराया, जिसके बाद एक वीडियो पुलिस को मिला है। जिसमें दिख रहा है कि चोर ने पहले ताला तोड़ा फिर दुकान में घुसा। चोर दुकान में करीब साढ़े तीन घंटे तक रुका था। चोर ने सबसे पहले जेब में रखे गुटखे को निकाला और फाड़ने के बाद नाचने लगा। कुछ देर बाद चोरों की नजर कैमरे पर पड़ी तो वह रुक गया। फिर उसने गुटखा खाया और फिर सीसीटीवी सहित डीवीआर को तोड़ दिया।

खनियाधाना पुलिस थाने के टीआई तिमेश छारी का कहना है कि चोरों ने डीवीआर सहित सभी कैमरे तोड़ दिए थे। जिसके बाद हमने डीवीआर रिपेयर कराया फिर रिकॉर्डिंग में एक चोर दिखा। जिसकी पहचान गोलू यादव के रूप में हुई है। चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *