दोस्तों के साथ शराब के नशे में मस्ती- मस्ती में युवक ने कुएं में लगा दी छलांग, पीछे से बचाने दूसरा दोस्त भी कूंद गया, दोनों सुरक्षित

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के ठकुरपुरा से आ रही है। जहां आज सुबह एक युवक शराब के नशे में कुएं में जा गिरा। इसे बचाने एक दूसरा युवक पीछे से कुआ में कूंद गया। एक युवक ने दूसरे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
जानकारी के अनुसार बंटी जाटव पुत्र मानसिंह जाटव उम्र 25 साल निवासी ठकुरपुरा आज सुबह शराब के नशे में धुत्त पानी की टंकी के पीछे कुएं में जा गिरा। इसे कुए में गिरता देख उसका दोस्त अर्जुन पुत्र रमेश जाटव उम्र 24 साल निवासी धौलागढ हाल निवासी ठकुरपुरा ने भी पीछे से छलांग लगा दी और युवक को बचाकर बाहर निकाला। अब युवक ने यह कदम क्यों उठाया यह स्पष्ठ नहीं हो सका है।
बंटी जाटव ने बताया कि वह सुवह शराब पीकर कुएं के पास मस्ती कर रहे थे। तभी दोस्तों ने मस्ती करते हुए कुएं में कूंदने की कहा तो युवक दोस्तों की बातों में आ गया और उसने कुएं में छलांग लगा दी। उसे बचाने अर्जुन ने कुएं में छलांग लगा दी और दोस्तों की मदद से उसे बाहर निकाल लिया।