फिजीकल से गायव 9 वीें क्लास की छात्राएं ,ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पकडी गई, अपने BF के साथ इंदौर भागने की फिराक में थी दोनों

शिवपुरी। खबर ​शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र से गायब दो युवतीयों को पुलिस की सक्रियता से ग्वालियर रेलवे स्टेशन से बरामद किया है। दोनों युवतीयां सहित युवक को बापस अपने साथ ले आए है। यह दोनों छात्राएं स्कूल जाने की कहकर निकली थी। इस मामले की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस की सक्रियता के चलते दोनों बच्चीयां पूरी तरह सुरक्षित है।

जानकारी के अनुसार फिजिकल क्षेत्र निवासी दो किशोरी जो कि कक्षा 9 में पढ़ती हैं, बीते रोज घर से सुबह 7 बजे स्कूल जाने की बोलकर निकली। इसके बाद दोपहर तक घर नहीं आई तो परिजन ने उनकी हर संभव जगह पर तलाश की , लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो परिजन फिजिकल थाने पहुंचे। यहां उन्होंने थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ को पूरे मामले से अवगत कराते हुए संदेही युवक राज लोधी(18) निवासी साखनोद थाना कोलारस के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने राज के मोबाइल कॉल डिटेल निकाली तो लोकेशन ग्वालियर की मिली। इसके बाद एएसआई प्रवीण त्रिवेदी पुलिस टीम लेकर ग्वालियर रवाना हो गए और आरोपी युवक व दोनों किशोरियों को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया। बताया जा रहा हैं कि तीनों इंदौर जाने की फिराक में थे और दोनो किशोरियों को आरोपी बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। बताया गया है कि इनमें से आरोपी एक युवक का बीएफ था जबकि दूसरी किशोरी महज इनके साथ घूमने गई थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *