बाजार में उतरे ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव,अपनी दुकानों के आगे फुटपाथ को किराए पर चढा दिया,10 के काटे चालन

शिवपुरी। बीते रोज शिवपुरी यातायात प्रभारी रणवीर ​यादव बाजार में उतरे। उन्होंने बाजार में जाकर देखा तो दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर फुटपाथ को ही किराए पर देकर उनके सामने अस्थाई दुकानें लगबा ​दी। जिसके चलते कल यातायात पुलिस ने एक के बाद एक 10 लोगों पर चालनी कार्यवाही की है। यह कार्यवाही अस्पताल चौराहा व कोर्ट रोड़ से शुरुआत करते हुए सदर बाजार टेकरी, प्रगति बाजार, गांधी चौक और माधव चौक व कोर्ट रोड पर पहुंचकर चालानी कार्रवाई की।

ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग के 10 चालान काटे। जबकि नगर पालिका ने गंदगी, अतिक्रमण व पॉलिथिन से संबंधित कुल 9 चालान काटे हैं। नगर पालिका और ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार की शाम करीब 5 बजे से बाजार में उतरकर कार्रवाई की।ट्रैफिक थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि सड़क पर नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के 500 रुपए के मान से 10 चालान काटे।

यह कार्रवाई देख लोगों ने गाड़ियां हटा लीं। वहीं फल व चाट ठेले वालों को भी सड़क से हटाकर किनारे पर किया। वहीं नगर पालिका ने दुकानों के बाहर सामान रखने पर चालान काटे। आगे तानी गईं तिरपाल को हटवाया। नगर पालिका के एसआई योगेश शर्मा ने बताया कि कुल 9 चालान काटे हैं। जिनमें अतिक्रमण, गंदगी और एक चालान पॉलिथिन को लेकर काटा है। कार्रवाई में अतिक्रमण सहायक मनीष शर्मा, सब इंजीनियर रामवीर शर्मा, राजस्व सहायक प्रवीण सहित अन्य मौजूद थे। कार्रवाई के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा पहुंच गईं।

यह कार्रवाई जारी रहेगी
ट्रैफिक थाना प्रभारी रणवीर सिंह व नगर पालिका एसआई योगेश शर्मा का कहना है कि यह संयुक्त रूप से कार्रवाई अब आगे भी जारी रखी जाएगी। गंदगी फैलाने और दुकान के आगे सामान रखने वालों के चालान काटे जाएंगे। पहले दिन अधिकतर लोगों को आगाह करके छोड़ दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *