धौरिया पहुंचे राज्यमंत्री नरेन्द्र विरथरे,कैलाश नारायण करेरिया के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना

पोहरी। जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक, राज्यमंत्री दर्जा उपाध्यक्ष कौशल विकास एव रोजगार निर्माण बोर्ड नरेंद्र विरथरे ने बैराड़ सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शोक संतृप्त परिवारों के मध्य पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। राज्यमंत्री दर्जा नरेंद्र विरथरे ने बैराड़ में स्व. श्री केशवनारायण शुक्लाके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की । बैराड़ में वार्ड 5 के पार्षद विनोद बाथम की दादी के निधन परशोक संवेदना व्यक्त की।
गाजीगढ़ में श्री भरत शर्मा की माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। धोरिया में लक्ष्मी नारायण पटवारी के भाई स्व. कैलाशनारायण करेरिया के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। रईय्यन में स्व. डॉ रवि पाराशर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
Advertisement