BREAKING NEWS: पुलिस रोकती रही और तेज रफ्तार बारूद से भरी पिकअप एक्सीडेंट हुए कंटेनर में जा घुसी,दोनों में लगी आग, 2 जिंदा जले

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के थनरा चौकी के पास काली पहाड़ी गांव से आ रही है। जहाँ कोटा झांसी हाइवे पर कोहरे के चलते बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में एक पिकअप वाहन रोड पर एक्सीडेंट के बाद खड़े कंटेनर में जाकर घुस गई। इस हादसे में पिकअप में आग लग गई और पिकअप का स्टाफ मौके पर ही जिंदा जल गया। पुलिस जबतक फायर बिग्रेड से आग पर काबू पाती दोनों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार थनरा चौकी क्षेत्र के काली पहाड़ी के पास फोरलेन हाईवे पर बुधवार लगभग 11 बजे एक कंटेनर के डिवाइडर से टकराने की सूचना थाना चौकी प्रभारी सतीश जयंत को मिली थी। थनरा चौकी प्रभारी ने बताया कि रात में कोहरा छाया हुआ था विजिबिलिटी 10 से 15 मीटर की थी। काली पहाड़ी के पास ट्रक के डिवाइडर पर चढ़ने की सूचना प्राप्त हुई थी ट्रक के कारण अन्य कोई हादसा ना घटित हो जाए इसलिए वह अपनी टीम के साथ पुलिस वाहन में सवार होकर काली पहाड़ी की ओर निकले हुए थे।

थनरा चौकी प्रभारी सतीश जयत ने बताया कि उक्त बारूद से भरा वाहन तेज रफ्तार से दौड़ रहा था, वाहन को रोकने का प्रयास भी किया था पर चालक ने रफ्तार कम नहीं की और आगे चलकर खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, मौके पर ग्रामीणों ने भी बारूद से भरे पिकअप के ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया था पर तब तक देर हो चुकी थी।

पिकअप वाहन की टक्कर मारने के बाद तेज धमाके के साथ पिकअप वाहन और सड़क पर खड़ा ट्रक धू-धू कर जलने लगा। मौके पर तत्काल फायरब्रिगेड को बुलाया गया। जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया परंतु तब तक पिकअप लोडिंग वाहन के ड्राइवर और क्लीनर की पिकअप के केबिन में जलकर मौत हो चुकी थी।

बारूद से भरा पिकअप वाहन और ट्रक झांसी से कोटा की ओर जा रहे थे। पिकअप वाहन के मालिक से फोन पर हुई चर्चा के बाद ड्राइवर की पहचान भोला बंसकार निवासी जौरासी ग्वालियर के रूप में हुई है। जबकि दूसरा मृतक भी उसी का रिश्तेदार है। ड्राइवर और क्लीनर के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा कर मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *