BREAKING NEWS : ठंड के चलते दोस्त ही दोस्त को दारू पार्टी करने ले गया,दारू पार्टी के बाद एक के बाद एक दो गोली मार दी,गंभीर

अभिषेक शर्मा @ पोहरी । अभी अभी खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के भटनावर चौकी क्षेत्र के टपरपुरा से आ रही है। जहां आज एक शराब पार्टी के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी है। यह गोली युवक के पेट और पीट में लगी है। जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सको ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बच्चू आदिवासी पुत्र बाबू आदिवासी उम्र 40 साल निवासी टपरपुरा थाना पोहरी आज अपने घर पर था। तभी आरोपी धेरिया मोगिया घर पर आया और बोला कि ज ठंड पड रही है, आ जा पार्टी करेंगे। जिसके चलते युवक शराब पीने चला गया। जहां दोनों ने साथ में शराब पार्टी की। उसके बाद पुरानी रंजिश के चलते दोनों के बीच गाली गलौच हो गई।
इसी बात को लेकर आरोपी धेरिया मोगिया ने युवक को कट्टे से एक के बाद एक दो गोली मार दी। जिससे गोली युवक के पेट और पीट में लगी है। जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घायल युवक के भाई श्याम सिंह आदिवासी ने बताया है कि धेरिया उसके घर पर आया और उसे बुलाकर अपने साथ ले गए और वहां बैठकर इन्होंने शराब पी और उसके बाद किसी बात को लेकर इनमें विबाद हुआ और आरोपी धेरिया मोगिया ने उसके भाई को गोली मारी है। भाई ने बताया है कि युवक का आपस में कोई विबाद नहीं था। वह अच्छे दोस्त थे। पास में ही दोनों के खेत है अब दोनों में विबाद था। घायल युवक ने बताया है कि दोनों दोस्त है। बीते कुछ समय पहले दोनों में किसी बात को लेकर विबाद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।