अनियंत्रित लोडिंग वाहन ने बाईक सवारों को रौंदा,दोनों गंभीर

खनियाधाना। खबर जिले के खनियाधाना क्षेत्र के बामौरकलां थाना क्षेत्र के पिपरौदा से गता झलकोई गांव के पास एक लोडिंग वाहन ने बाइक पर जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में लोडिंग वाहन चालक मनोज प्रजापति निवासी गूडर के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार धनपाल आदिवासी अपने चचेरे भाई लालाराम आदिवासी के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर गत झलकोई गांव जा रहे थे। जहां रास्ते में खनियांधाना सरकारी अस्पताल के पास एक सफेद रंग की लोडिंग गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह दोनों घायल हो गए। घटना के दौरान सड़क पर कोई नहीं था, इस कारण दोनों घायल अवस्था में सड़क पर ही पड़े रहे। बाद में जब कुछ राहगीरों ने बाइक को दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में देखा तो वह मौके पर आ गए।

जिन्हें धनपाल और लालाराम घायल अवस्था में मिले और राहगीरों ने अपने मोबाइल से परिजनों से बात कराई। इसके बाद परिजन मौके पर आ गए और दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। बाद में उक्त वाहन के बारे में जानकारी एकत्रित की तो आसपास के दुकानदारों ने उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन गूढर के रहने वाले मनोज प्रजापति का बताया। जानकारी लगने पर वह आरोपी के खिलाफ शिकायत करने थाने आ गए। जहां पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *