शिवपुरी के अधिवक्ता रचने जा रहे ​है विश्व कीर्तिमान, लगातार 36 घंटे 21 मिनिट के सूर्य नमस्कार के रिकॉर्ड को तोडने की तैयारी में

शिवपुरी। अभी हाल ही में शिवपुरी पॉलो ग्राउण्ड में एक साथ 30 हजार लोगों ने सुंदरकांड पढकर विश्वकीर्तिमान स्थापित किया है। इस कीर्तिमान का साक्षी बना शिवपुरी का पॉलोग्राउड एक वार फिर विश्वकीर्तिमान का साक्षी बनने बाला है। पोलो ग्राउंड शिवपुरी में गत दिनांक 1 जनवरी 2023 से शिवपुरी जिला मध्यप्रदेश के कोलारस स्थित न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले आशीष कुमार मिश्रा एडवोकेट द्वारा 36 घण्टे 21 मिनट के लगातार सूर्य नमस्कार करने के एक भारतीय योगी के विश्व कीर्तिमान को ध्वस्त कर नया कीर्तिमान रचने के लिये सूर्य नमस्कार किया जा रहा है। आज रात 12 बजे वह अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे।

यह कीर्तिमान यह उस समय रच रहे है जब शिवपुरी का तापमान एकदम गिरकर 5 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है। शीतलहर से शिवपुरी बुरी तरह ठिठुर रहा है। उस ठिठुरन भरी सर्दी में वह विश्वकीर्तिमान रचने खुले में लगातार सूर्य नमस्कार कर रहे है। इसी के चलते आज दोपहर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय गौतम एडवोकेट ने जितेन्द्र समाधियां, संकुमार रावत, पुरुषोत्तम शर्मा, राधा बल्लभ शर्मा और बहादुर सिंह रावत एडवोकेट्स के साथ पोलो ग्राउंड जाकर माल्यार्पण कर श्री मिश्रा का अभिनंदन कर उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनायें दीं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *