सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने क्षत्रिय समाज ने सौंपा ज्ञापन,जैन समाज के समर्थन में निकाली रैली

खनियांधाना। जिले के खनियांधाना में जैन समाज द्वारा सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में कई प्रदर्शन जेन समाज के लोग कर चुके है वही आज क्षत्रिय समाज एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने जैन समाज को अपना समर्थन देते हुए नगर में रैली निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया है।
हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए रैली नगर के महाराणा प्रताप चौराहे से सुरु हुई जिसमे क्षत्रिय समाज के साथ जैन समाज के लोगों ने रैली एवं ज्ञापन मैं सम्मिलित रहे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने बताया है कि झारखंड सरकार के द्वारा पवित्र एवं सिद्ध क्षेत्र सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने के विरोध में विशाल रैली निकाली और तहसीलदार को ज्ञापन दिया है।
अगर सरकार द्वारा सम्मेद शिखर को पवित्र क्षेत्र घोषित नहीं किया गया तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा और ये आंदोलन उग्र रूप ले लेगा। उक्त रैली में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं सर्व समाज के लोग भी शामिल रहे मुख्य रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने शामिल होकर अपना योगदान दिया।
वही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों का कहना था कि अयोध्या राम मंदिर के आंदोलन में जैन समाज हमारे साथ खड़ा हुआ था तो हम जैन समाज के तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर के आंदोलन में जैन समाज के साथ है और आने वाले हर स्थिति में जैन समाज के साथ रहेंगे साथ ही कहा कि झारखंड सरकार एवं केंद्र सरकार को अपना निर्णय बापस लेना ही होगा नही तो सरकार को आगामी चुनावों में इसका खामयाजा भुगतना पड़ेगा।
जैन समाज के लोग भगवान महावीर स्वामी के संदेश जिओ और जीने दो के पद चिन्हों पर चलते है अगर सरकार जैन समाज को मजबूर कर रही है तो जैन समाज के साथ क्षत्रिय महासभा के लोग खून बहाने में भी पीछे नहीं रहेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे पूरे भारत देश मे जैन समाज सरकार के फैसले के विरोध में सड़कों पर आ कर विरोध प्रदर्शन कर रही है वही अब क्षत्रिय महासभा के साथ सर्व समाज के लोग भी सरकार को आगाह किया है कि अपना फैसला बदल दें नही तो परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
