BIKE में पेट्रोल लेने जा रहा था रवि, कार ने रौंद दिया, ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत

शिवपुरी। बैराड़ में पेट्रोल पम्प पर जा रहे एक युवक को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए शिवपुरी से ग्वालियर रैफर कर दिया। जहां ग्वालियर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी मर्ग डायरी मंगलवार को बैराड़ थाने पहुंची। जहां पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को रवि जाटव अपनी पत्नी रामदुलारी जाटव और विमलेश जाटव के साथ बैराड़ में समुह के पैसे जमा करने आए थे। जहां शाम के समय तीनों अपनी बाइक क्रमांक एमपी 33 एमयू 9240 से अपने गांव मकली्झरा जाने के लिए निकले। जहां रास्ते में उसका पेट्रोल खत्म हो गया। इसलिए उसने बाइक से रामदुलारी और विमलेश जाटव को उतार दिया और वह मोटरसायकल से पेट्रोल डलवाने के लिए गुरूकृपा पेट्रोल पम्प की ओर जाने लगा।
तभी बैराड़ की ओर से एक तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 07 सीजे 0620 ने रवि की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे रवि बाइक सहित सड़क पर गिर गया और उसके पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई। जिसे इलाज के लिए बैराड़ स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां से उसे शिवपुरी रैफर कर दिया। लेकिन शिवपुरी में भी उसका इलाज नहीं हो सका तो डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर भेज दिया।
जहां कई दिनों से उसका इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसका पीएम कराने के बाद ग्वालियर पुलिस ने मर्ग डायरी बैराड़ पुलिस को सौंप दी। इसके बाद पुलिस ने अपराध कायम कर लिया।