शादी को लेकर युवक बना रहा था 19 साल की BA की छात्रा पर दबाव! युवती ने गटका जहर, मौत

शिवपुरी। खबर जिले के मेडीकल कॉलेज शिवपुरी से आ रही है। जहां बीते रोज रात्रि में एक बीए की छात्रा ने अपने ही घर पर जहर खा लिया। जिससे युवती की हालात बिगडने लगी। तत्काल परिजन युवती को लेकर रन्नौद उपस्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां युवती की हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे शिवपुरी रैफर कर दिया। परिजन युवती को लेकर एमएम हॉस्पीटल पहुंचे। जहां एमएम हॉस्पीटल में युवती की गंभीर हालात को देखते हुए उसे मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया। जहां मेडीकल कॉलेज में युवती ने दम तोड दिया।
जानकारी के अनुसार रक्षा लोधी पुत्री मेहरवान लोधी उम्र 19 साल निवासी चंदौरिया राजापुर थाना मायापुर ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर ही जहर खा लिया। जिससे युवती की हालात बिगडने लगी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना मेें ले लिया है। बताया गया है कि युवती बीए की छात्रा है वह ईसागढ में रहकर पढाई कर रही थी। युवती के परिजनों ने दबी जुबान बताया है कि युवती ने गांव के ही एक युवक की प्रताणना से तंग आकर यह कदम उठाया है।
बताया यह भी गया है कि गांव का ही एक युवक युवती पर शादी को लेकर प्रेशर बना रहा था। और इसी से त्रस्त होकर युवती ने यह कदम उठाया है। बताया यह भी जा रहा है युवती के पिता ने पढाई में कम नंबर होने को लेकर उसे डांटा था। और इसके चलते भी वह यह कदम उठा सकती है। हांलाकि इस हादसे की पीछे की बजह क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।