शिवपुरी में जहरीली शराब बेच रही थी महिला,आवकारी विभाग ने 15 लीटर कट्टी के साथ महिला को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में शिवपुरी आपकारी व्रत प्रभारी विनीत शर्मा के द्वारा लगातार अवैध शराब और जहरीली शराब के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में आज शिवपुरी के बाड़ा क्षेत्र में जहरीली शराब के विरुद्ध कार्रवाई की। जिसमें आवकारी विभाग ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आबकारी व्रत प्रभारी विनीत शर्मा ने बताया कि अपनी टीम के साथ वह गश्त पर थे तभी उन्हें मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि शिवपुरी के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सतनवाड़ा में एक महिला जहरीली शराब अवैध रूप से रखकर बेच रही है। इसी क्रम में जब टीम मौके पर पहुंची तो टीम को एक कट्टी में 15 लीटर जहरीली शराब मिली वहीं एक महिला आरोपी भी मिली जिसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 15 लीटर जहरीली शराब को आबकारी विभाग ने जप्त कर लिया है।