घर में रखे पति के 1 लाख 25 हजार लेकर BF के साथ फरार हो गई दो बच्चों की मां, पति ने लगाई SSP से गुहार

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास पिछोर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव से आए एक युवक ने अपने तीन मासूम बच्चो के साथ अपनी पत्नि की प्रेमी के साथ फरार होने की शिकायत दर्ज कराई है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नि उसके घर में रखे 1 लाख 25 हजार रूपए सहित जेबर भी अपने साथ ले गई है।
जानकारी के अनुसार जीतू प्रजापति निवासी ग्राम सेमरी थाना पिछोर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी 12 वर्ष पूर्व लक्ष्मी प्रजापति के साथ हुई थी। पीडित ने बताया है कि उसकी पत्नि जोधपुर की है। शादी के बाद वही लक्ष्मी और वह दोनों हसी खुशी से रह रहे थे। उन दोनों के यहां एक बेटा और एक बेटी भी है।
पीडित पति ने बताया है कि नई साल को लगभग 12 बजे उसकी पत्नि लक्ष्मी घरवालों से झगडा कर गांव के ही नीलेश लोधी के साथ भाग गई। पति का आरोप है कि उसकी पत्नि अपने साथ सोने चांदी के जेवरात सहित घर में रखे एक लाख 25 हजार रूपए भी लेकर गई है। पति का कहना है कि वह अपने दोनों छोटे छोटे बच्चों को छोड गई है। इस मामले में पुलिस ने महिला की गुमसुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश में जुट गई है।