एक्सीडेंट क्लेम: सरपंच संजय अवस्थी ने महिला को उपलब्ध कराया 10 लाख रूपए के क्लेम का चैक

पोहरी। बैंकों में इन दिनों जीवन के साथ ओर जीवन के बाद बीमा पॉलिसी शुरू कर दी है जिसका लाभ हितग्राहियों को मिलता नजर आ रहा है। इसी क्रम में मध्यांचल ग्रामीण बैंक भटनावर द्वारा पाई बीमा एक्सीडेंटल क्लेम के तहत महिला को 10 लाख रु का चैक सौंपा है।
बता दे कि 04 सितंबर को पुरुषोत्तम राठौर पुत्र धनीराम उम्र 40 निवासी धींगपुर की एक्सीडेंट में मौत हो गयी थी। मृतक का भटनावर ग्रामीण बैंक में खाता था जिसमे 500रु प्रतिमाह दुर्घटना बीमा की राशि जमा होती थी। तदुपरांत बैंक के द्वारा 8 माह में ही मृतक की पत्नी को 10 लाख रु का चेक सोपा है।
इस दौरान मुख्यरूप से पहुँचे भटनावर सरपंच ने कहा कि सभी ग्राम वासियों को बीमा राशि जमा करने के लिए जागरूक करे जिससे ऐसी विपत्ति के समय उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान गुंजन जैन प्रवंधक,सचिन जैन जनरल अधिकारी, धीरसिंह मीणा शाखा प्रवंधक, संजय अवस्थी सरपंच भटनावर मौजूद रहे।
