रोड किनारे अपनी बाईकें खडी कर बातचीत कर रहे थे चार लोग,अनियंत्रित पिकअप ने उडा दिया,पिकअप भी पलटा

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के नरैयाखेडी के पास झिरी रोड से आ रही है। जहां बीती शाम रोड किनारे खडी ​दो बाईकों में पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसे बाईक के पास खडे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार रामवीर पुत्र रामवीर पुत्र बहादुर सिंह रावत उम्र 26 साल दीनानाथ पुत्र नत्थू राम रावत उम्र 28 साल लक्ष्मण पुत्र विजय सिंह रावत उम्र 23 साल और अभिषेक पुत्र नरेश रावत उम्र 18 साल निवासी झूंड़ सिरसौद से नरैयाखेड़ी में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी वह नरैयाखेड़ी गांव से पास अपनी बाइक खड़ी कर रोड़ के किनारे खड़े हो गए।

इसी दौरान पीछे से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 30 जी 0790 कि चालक ने लापरवाही से चलाकर खड़ी दोनों बाइकों में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद और पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद चालक मौके से वाहन को छोड़कर भाग गया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते लक्ष्मण रावत व रामवीर रावत को ग्वालियर रेफर कर दिया है। इस मामले की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *