बाईक से ससुराल जा रहा था युवक,फोरलाईन पर डिवाईडर से टकरा गया ,मौत

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के सुरवाया गांव से आ रही है। जहां आज एक अनियंत्रित बाईक डिवाईडर से टकरा गई। जिससे बाईक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र रामचरण आदिवासी उम्र 35 साल बाइक से अपने गांव उकाबला से अपनी ससुराल बन्हैरा बैराड जा रहा था। जैसे ही वह सुरवाया गांव के पास कोटा -झांसी हाईवे पर पहुंची बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। घटना में बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए गंभीर हालत में 108 की मदद जिला अस्पताल लेकर आए। अस्पताल डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।