बकरी चोरी करने बाडे में घुसा चोर: ग्रामीणों ने पकडकर बांधकर डाल दिया, साथी छुडाकर ले गए

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव से आ रही है। जहां बीते रोज एक चोर बकरी चोरी करने एक बाडे में जा घुसा। जिसे ग्रामीणों ने पकडकर बांधकर डाल लिया। हद तो तब हो गई कि जबतक ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस आती इससे पहले आरोपी के साथी आरोपी को जबरन छुडाकर ले गए। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने अमोला थाने में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव के रहने वाले परमाल जाटव ने बताया कि बीती रात एक बकरी चोर रात के अंधेरे में बकरियों के बाड़े में घुस आया था। बकरियों के मिमयाने की आवाज सुन कर बाड़े में जाकर देखा तो एक चोर बकरियों को लेकर भागने की फिराक में था। उक्त चोर को पकड़कर पूछताछ की तो चोर ने अपना नाम अजय निवासी नाहरई बताया इसके अतिरिक्त चोर ने बताया कि उसके तीन अन्य साथी रमेश, राजू और प्रकाश नहर के उस पार बाइक लेकर खड़े हैं।

परमाल ने बताया कि इसकी शिकायत करने वह अमोला थाने के लिए कुछ ग्रामीणों के साथ निकला था। इसी दौरान चोर के साथी चोर को बंद कमरे से छुड़ा ले गए। इसकी लिखित शिकायत अमोला थाने में दर्ज करा दी है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए चोर ने अपने आप को जिस गांव का रहने वाला बताया था पुलिस पड़ताल में पता चला कि उस गांव में अजय नाम का कोई भी युवक रहता ही नहीं है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *