शातिर ठगों ने कलेक्टर के नाम को भी नहीं छोडा, कलेक्टर का फोटो लगाकर WHATSAPP पर मांग रहा है पैसे

शिवपुरी। जिले में लगातार सायवर क्राईम की बारदातें सामने आ रही है। लगातार प्रशासन लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। परंतु हर बार शातिर ठग ठगी के नए तरीके निकाल लेते है। यह ठग इतने शातिर से कि यह अग्रैजी भाषा में बात कर रहे है। जिसके चलते सामने से लोगों को लगे कि कलेक्टर ही बात कर रहे है।

आज कलेक्टर द्धारा एक स्क्रीनशॉर्ट जारी करते हुए बताया है कि उनके नाम से मोबाईल नंबर 7902652677 के धारक ने वाट्सएप पर डीपी में शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का फोटो लगा रखा है। यह यूजर लोगों को बाट्सएप पर बातें कर उलझाते हुए पैसे की मांग कर रहा है।

यह यूजर एक अकाउंट नंबर भी दे रहा है। जिसमें अकाउंट नंबर 1334155000116904 ब्रांच हीबागोडी में पैसे डालने की मांग कर रहा है। कलेक्टर ने यह स्क्रीन शॉर्ट जारी करते हुए लोगों से इस नंबर पर पैसे नहीं डालने की अपील की है। पुलिस मामले की जांच में जूट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *