सम्मेद शिखर जी को लेकर जैन समाज में आक्रोश जारी, माधवचौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ

शिवपुरी। झारखंड में स्थित पवित्र जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में आज सकल जैन समाज शिवपुरी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन माधव चौक पर शुरू हो गया है। इससे पूर्व समाज के लोगों ने केंडिल मार्च निकालकर और बाजार बंद कर अपना विरोध जताया था और ज्ञापन भी सौंपे थे।

जैन समाज के लोगों का कहना था कि वह झारखंड सरकार के द्वारा सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के खिलाफ हैं। सरकार का यह फैसला समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। इससे तीर्थ को नुकसान पहुंचेगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि झारखंड सरकार अपने इस फैसले को नहीं बदल रही है। वहीं केन्द्र सरकार भी इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं कर रही है। ऐसी स्थिति में सम्मेद शिखर की पवित्रता समाप्त हो जाएगी। लेकिन जैन समाज ऐसा नहीं होने देगा।

इसलिए केन्द्र सरकार के खिलाफ वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर प्रतिदिन दोपहर 2 बजे तक चलेगा। जैन समाज की मांग है कि सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल में रखकर तीर्थ स्थल घोषित किया जाए। इसके लिए वह केन्द्र सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं हुई। तो इससे नाराज होकर जैन समाज ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है।

यह धरना प्रदर्शन प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चलेगा। जैन समाज के महेंद्र जैन भैय्यन का कहना है कि कल दिल्ली में केन्द्र सरकार ने अपने प्रतिनिधि के रूप में धरना प्रदर्शन वाले स्थल पर अपने सांसद को पहुंचाया था। जिन्होंने 15 दिन का समय मांगा। लेकिन जैन समाज ने उन्हें यह बात लिखित में देने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने लिखित में कोई भी आश्वासन नहीं दिया है। इसलिए जब तक उन्हें लिखित में कोई आश्वासन नहीं मिलता है। तब तक नेताओं की किसी बात पर विश्वास नहीं करेंगे और यह धरना प्रदर्शन उस समय तक चलेगा। जब तक उन्हें उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *