SDM जायसवाल ने बदल दी खेरे बाले हनुमान मंदिर की तस्वीर ,पर्यटकों को अपनी और खींच रही है

शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा में स्थित खैरे वाले हनुमान मंदिर की देखरेख की व्यवस्था भक्तों ने अपने हाथ में ले ली है। इन्हीं भक्तों में शिवपुरी एसडीएम गणेश जायसवाल भी शामिल हैं, जो मंदिर की देखरेख में अपना सहयोग कर रहे हैं और अन्य लोगों से भी सहयोग लेकर मंदिर की भव्यता और सुंदरता को निखार रहे हैं।
एसडीएम श्री जायसवाल ने जनसहयोग से नई पहल कर वहां साफ पीने के पानी की व्यवस्था के लिए टंकी बनवाई। वहीं मंदिर तक पहुंचने वाले उबड़-खाबड़ रास्ते को सुगम कराया। साथ ही वहां पौध रोपण कर बंजर भूमि को पार्क के रूप में बदला। यहां हरियाली युक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई। भक्तों को बैठने के लिए कुर्सियां लगवाई। जिससे मंदिर की काया पलट हो गई।
दरअसल यह मंदिर बांसुरी वाले महाराज की साधना का केन्द्र रहा है और उन्होंने ही इस मंदिर को जनआस्था का केन्द्र बनाया। लेकिन उनके देवलोक गमन हो जाने के बाद मंदिर की व्यवस्था का जिम्मा मंदिर से जुड़े भक्त मंडल के सदस्यों पर आ गया। चूकि यह मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र था। इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी देखरेख अपने जिम्मे ले ली।
तत्कालीन कलेक्टर राजीव चंद्र दुबे मंदिर से जुड़े और उनकी आस्था बांसुरी वाले बाबा के प्रति थी। उस समय उन्होंने मंदिर में कई कार्य कराए। उनके जाने के बाद एसडीएम गणेश जायसवाल ने पूरी व्यवस्था अपने हाथों में ली और जनसहयोग से बांसुरी वाले महाराज की साधना स्थली को संवारना शुरू कर दिया है। जिससे वहां कई धार्मिक अनुष्ठान भी होने लगे हैं।
वहां आने वाले भक्तों के लिए कोई परेशानी न हो इसलिए उनकी हर सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य शुरू कराए हैं। आने वाले समय में वहां बच्चों के लिए किसल पट्टी और मिनी जिम बनाने की योजना है। ताकि एबी रोड़ से गुजरने वाले लोग यदि वहां समय बिताना चाहे तो उन्हें एक बेहतरीन पर्यटन स्थल की तरह मंदिर में सुविधाएं मिले और मंदिर की प्रसिद्धी दूर-दूर तक हो। मंदिर परिसर में बांसुरी वाले महाराज के जीवन से जुडी स्मृतियां सहज कर रखी गई हैं। जिसे वहां आने वाले भक्तों को बताई जाएंगी