आदिवासियों के हक में अगर मारी सेंघमारी,अब रोंकेगे सहरिया क्रांति के जागरूक कार्यकर्ता

शिवपुरी। नव वर्ष 2023 की नई कामनाओं को लेकर बेहतर जीवन के लिए सहरिया क्रांति आंदोलन से जुड़े सभी जन नव वर्ष की शुरुआत करेंगे। सहरिया क्रांति की नए संकल्पों के साथ नए साल की शुरुआत नए जोश के साथ शुरू हो चुकी है। नव बर्ष पर सहरिया क्रांति से जुड़े आदिवासी अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ दृढ़ संकल्पों के साथ नए साल की शुरुआत करते हैं। आदिवासियो ने नए संकल्पों के साथ वर्ष 2023 के नई शुरुआत की। आदिवासी युवाओं ने संकल्पों के बारे में खुलकर बताया। किसी ने मेहनत तो किसी ने दूसरों की मदद के संकल्प लिए।
नवबर्ष पर प्रति बर्ष सहरिया क्रांति आंदोलन से जुड़े आदिवासी पूरे जोशो खरोश के साथ समाज को अग्रिम पंक्ति मे लाने के लिए कई संकल्प लेते हैं , विगत 15 बर्ष से सहरिया क्रांति का संकल्प पत्र देश भर में रहने वाले सहरिया आदिवासियों के बीच जाता है जिसके बाद गांवों मे लोग पंचायत आयोजित कर उन संकल्पों की जानकारी सभी आदिवासी परिवारों को देते हैं। सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन के निवास पर सहरिया आदिवासी काफी हर्षोल्लास के साथ नवबर्ष समारोह मनाते हैं।
इस बार सहरिया क्रांति के संकल्पों मे प्रमुख था राशन दुकान का सही संचालन और गिरवी रखे राशन कार्डों को दबंगों के चंगुल से मुक्त कराना । सहरिया आदिवासियों ने संकल्प लिया कि वे उचित दरों से कम पर मजदूरी पर नहीं जाएँगे । रोजगार गारंटी के सभी काम में मशीनरी का प्रयोग हुआ तो विरोध करेंगे , गांवों के सरकारी हैंडपम्प व जलस्त्रोत पर किसी का भी निजी कब्जा नहीं रहने देंगे , सभी युवा रोजगार पाने सतत प्रयास करेंगे, बच्चों को को हर हाल में विध्यालय पढ़ने भेजेंगे ।
इसी के साथ उन्होंने अपनी मंजिल को पाने के संकल्प के साथ-साथ जीवन की हर परिस्थितियों में खुश रहने का संकल्प लिया है। जीवन में काम के अलावा खुश रहना भी जरूरी है।
आदिवासियों ने मदद करने का लिया है संकल्प
नववर्ष पर इस बार नई ऊर्जा के साथ एक-दूसरे की मदद का संकल्प लिया है। उनका प्रयास रहेगा कि हर दिन एक जरूरतमंद की मदद की जाए। इसके लिए वह अन्य छात्राओं को भी प्रेरित करेगी। किसी जरूरतमंद की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है।
क्रोध और अहंकार छोड़ने का संकल्प
इस बार नववर्ष पर क्रोध एवं अहंकार का त्याग करने का संकल्प लिया है। क्रोध एवं अहंकार करने वाले कभी भी मंजिल तक नहीं पहुंच पाते। क्रोध क्षणिक तूफान है, जिसके नुकसान का थमने के बाद ही आकलन हो पाता है। जीवन में अहंकार व क्रोध बाधाएं ही पैदा करता है। अपने संकल्प के अनुसार वह हर जरूरतमंद की मदद को तैयार रहेगा।
शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का लक्ष्य
इस अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी है। नई ऊर्जा के साथ इस बार पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय सफलता प्राप्त कर अपनी मंजिल की एक सीढ़ी भी इसी वर्ष पार करनी है।
युवाओं को नशे से दूर रखने का रहेगा प्रयास
वर्तमान में युवा नशे की दलदल में फंसते जा रहे हैं। हमारे बुजुर्गों ने भी नशे को नाश का द्वार माना है। अपने संकल्प के अनुसार वर्षभर विभिन्न मंचों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर करने के लिए प्रेरित करेंगे। समय-समय पर कालेजों एवं स्कूलों में कार्यक्रमों के माध्यम से नशा मुक्ति का प्रयास किया जाएगा।