BF के साथ रंगरेलियां मना रही थी महिला, पति आ गया, पत्नि पर BF के खिलाफ FIR का दबाव नहीं मानी तो जहर पी लिया

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के पगारा गांव से आ रही है। जहां एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस अब आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर रही है। इस मामले में जो कहानी निकलकर आई वह चौकाने बाली है।
दरअसल कल जिला चिकित्सालय में जहर खाकर आए एक युवक ने बताया कि उसकी पत्नि के साथ गांव के ही एक युवक ने रेप किया है। जब उसने उसकी पत्नि के साथ रेप करते हुए देख लिया तो आरोपी उसे अपने साथ ले गया और उसे शराब पिलाई। इस शराब में जहर मिला हुआ था। जिसके चलते उसकी हालात बिगड गई। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है जो घटना वहां घटित हुई है वह यह है कि बीते 24 दिसम्बर को एक महिला अपने घर में अकेली थी। तभी उसका बीएफ आया और महिला के साथ संबंध बनाए। उसके बाद वह चला गया। बताया गया है कि उसके बाद दूसरे दिन फिर युवक आया और महिला के साथ वह अंतरंग हालात में पहुंचा ही था तभी महिला का पति का गया। जिसने अपनी पत्नि को गांव के युवक के साथ इस हालात में देखा तो उसने पत्नि के साथ मारपीट कर दी।
बताया गया है कि युवक ने उसके बाद अपनी पत्नि से कहा कि वह इस मामले की एफआईआर कराने उसके साथ चले। जिसपर महिला ने अपने प्रेमी का पक्ष रखते हुए एफआईआर दर्ज कराने से इंकार कर दिया। महिला ने अपने पति को बताया कि यह मामला सामने आने के चलते उसकी बदनामी होगी। यह कहकर उसने एफआईआर दर्ज कराने के इंकार कर दिया।
यह बात पति को नागबार गुजरी और उसने घर में रखी इल्ली मारने की दबाई पी ली। उसके बाद इस मामले में वह आरोपी पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए यह कहानी बताने लगा। इस मामले में पुलिस ने अब महिला के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कर रही है। वही युवक की हालात खतरे से बाहर है।
इनका कहना है
यह मामला ऐसा नहीं है। इस मामले में रेप तो हुआ है। परंतु उसे जहर नहीं पिलाया गया है। युवक ने पत्नि द्धारा एफआईआर दर्ज नहीं कराने से आहत होकर इल्ली मारने की दबाई पी ली है। वह खतरे से बाहर है। महिला थाने आई है अब महिला के बयान लेकर हम एफआईआर दर्ज कर रहे है।
केएन शर्मा,थाना प्रभारी इंदार