नए साल पर शिवपुरी के छात्र की इंदौर में चाकू मारकर हत्या, हॉर्न बजाने को लेकर हुआ था विबाद

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा से आ रही है। जहां करैरा निवासी एक छात्र की इंदौर में चाकू मारकर हत्या कर दी है। इस हत्याकाण्ड का सीसीटीव्ही फुटैज भी सामने आया है। जिसमें 4 से अधिक आरोपी युवक को चाकू मारते हुए दिखाई दे रहे है। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीव्ही के आधार पर कुछ लोगों को उठाया भी है।
जानकारी के अनुसार इंदौर के भंवरकुआ इलाके में शनिवार देर रात एक छात्र की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। रात में वह चाय पीने आया था। वह बीआरटीएस पर रांग साइड से बाइक लेकर जा रहा था। उसने सड़क पर खड़े कुछ युवकों को हटने के लिये हॉर्न बजाया। इसे लेकर वहां खड़े युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। जैसे ही स्टूडेंट आगे बढ़ा बदमाश उसके पीछे भागे और चाकुओं से वार कर भाग गए।
TI शशिकांत चौरसिया के मुताबिक टंट्या भील चौराहे के पास चाय की दुकान पर आयुष पुत्र विनोद गुप्ता उम्र 22 साल निवासी करैरा जिला शिवपुरी हाल निवासी बह्मपुरी कॉलोनी की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। बदमाशों की संख्या चार से अधिक थी। बताया जाता है कि आयुष रात में बाइक से तीन दोस्तों के साथ चाय पीने चौराहे पर पहुंचा था। आरोपी सड़क पर खड़े थे। आयुष ने बाइक का हॉर्न बजाकर उन्हें हटने के लिये कहा। इस दौरान कहासुनी हुई।
आयुष वहां से जैसे ही आगे बढ़ा बदमाश दौड़ते हुए पहुंचे औरर चाकू से गले पर दो से ज्यादा वार कर दिए। घायल आयुष को उसके दोस्त तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान आयुष ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक हमला करने वाले बदमाशों में नाबालिग आरोपी भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि आयुष इंदौर में पढ़ाई करने आया था। वह मूल रूप से शिवपुरी के पास करैरा का रहने वाला था। सूचना के बाद शिवपुरी से स्टूडेंट के चचेरे भाई और चाचा इंदौर पहुंचे हैं। हत्याकांड से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के सामने आए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।